जौनपुर सतहरिया एक तरफ शासन देश के नन्हें मुन्ने बच्चों की भविष्य सजाने व संवारने के लिए नई नई योजनाओं का सृजन किया है।तो वहीं पर आज तक कुछ प्राथमिक विद्यालयों में विद्युतीकरण नहीं हुआ है। जिससे बच्चें अंधेरे में पढ़ने के लिए विवश है।और तो और भीषण गर्मी व उमस में भी मजबूरी बश भी पढ़ाई कर रहे है।जो उनके लिए अधिक कष्टदायक है। इसमे इस मुंगरा ब्लाक में 6 विद्यालय है।जिसमें प्राथमिक विद्यालय नीभापुर,बुढ़नपुर,सरायफन्तु ,तडेरिया उच्च प्राथमिक विद्यालय आदेपुर,सेमरी व नौवाडाड़ी है।इन सभी में विद्युतीकरण नहीं है।जिसकों लेकर अभिभावकों ने नाराजगी जताई है।इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया है कि कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग को पैसा दिया जा चुका है। विद्यालय में वायरिंग वगैरह हो चुका है। विद्यालय व पोल कि दूरी ज्यादा है।विद्युत विभाग अतरिक्त सामानों व पोल कि व्यवस्था कर रहा है।जल्द ही विद्युत कनेक्शन से विद्यालय को जोड़ दिया जाएगा।

Posted inजौनपुर