जौनपुर के सिरकोनी क्षेत्र के हुंसेपुर स्थित राज राजेश्वर महिला महाविद्यालय की सैकड़ो की संख्या में छात्राओं ने स्कूल परिसर से कबुलपुर बाजार ,कल्यानपुर बाजार, जैतपुर , नत्थनपुर पुलिया तक तिरंगा यात्रा निकाली।इस दौरान जहां देश भक्ति के गीत बज रहे थे । वहीं देश के सम्मान में लग रहे नारों से वातावरण गुंजायमान हो रहा था। तिरंगा यात्रा हुंसेपुर से निकलकर नत्थनपुर पुलिया होते हुए महाविद्यालय में पहुंची। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है । एक तरफ जहां केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार हर घर तिरंगा को लेकर प्रयाश्रत है। तो वही लोग खुद से भी तिरंगा झंडा खरीद कर अपने-अपने घरों पर बाइकों पर लगाने के लिए बेताब दिख रहे हैं । पूरा बाजार तिरंगे झंडे से पटा हुआ है । 15 अगस्त से पहले ही लोग अधिक से अधिक झंडे को खरीद कर अपने दुकान मकान प्रतिष्ठान आदि पर लगाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं स्कूलों कॉलेज अन्य सामाजिक संस्थाओं शिक्षण संस्थाओं में भी इसको लेकर जागरूकता दिखाई दे रही है । और लोग तिरंगा सजाना चाह रहे हैं । जो देश की आन बान शान का प्रतीक है। तिरंगे का उत्साह सर्वोत्तम की सीमित नहीं है। बल्कि ग्रामीण अंचल क्षेत्र में भी तिरंगे को फहराया जाने को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। इस मौके पर डॉक्टर स्वीटी श्रीवास्तव डॉ रेनू राय डॉ पूनम तिवारी दिनेश दुबे राजेश तिवारी लवलेश जगदीश सिंह आदि लोग मौजूद रहे

Posted inजौनपुर