जौनपुर मछली शहर विधानसभा के चौकी खुर्द गांव सभा में पांच मुशहरों की रोड एक्सीडेंट मृत्यु पर जज सिंह अन्ना ने जिलाधिकारी जौनपुर और उप जिलाधिकारी मछली शहर को लगातार ज्ञापन देकर विकास कार्य और सरकार द्वारा प्रदत्त आर्थिक सहायता की जबरदस्त मांग किया था जिसमें जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी ने अन्ना को आश्वासन दिया था शीध्र ही विकास कार्य करूंगा तमाम विरोध के बाद अन्ना ने जिलाधिकारी से मुसहर बस्ती में हैंड पाइप लगवाया, 300 मी सड़क पर मिट्टी फेंका गया है अभी इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू नहीं किया गया है मुसहर आवास के सामने जमीन को समतल कर वृक्षारोपण कार्य 15 अगस्त को किया गया अन्ना ने मांग किया है कि मुशहर बस्ती को विकास पुत्र बल्ली की मृत्यु पर उसकी विधवा को तत्काल आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रदान किया जाए। मुसहर बस्ती में विद्युतीकरण किया जाए और आवास दिया जाए मुशहरों को सरकारी जमीन भी पट्टे पर दिया जाए ।

Posted inजौनपुर